Monday 7 September 2015

RTI in Sales Tax Department regarding fake bills

सेवा में,
             जन सूचना अधिकारी,
             बिक्रीकर विभाग
             (विभाग/कार्यालय का पता),
             जिला का नाम:-
             राज्य का नाम:-
             पिन कोड:-

विषय:-  सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6(1) और 6(3) के अन्तर्गत सूचना प्रदान करने हेतु।

श्रीमान जी,
               मैं(अपना नाम)[मकान नंबर xxx],{कालोनी का नाम}(शहर)का निवासी हूँ।मुझे सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अन्तर्गत निम्नलिखित सूचना प्रदान करें:-
1. दुकानदार ग्राहक को सामान/उत्पाद खरीदने  पर जो बिल देता है उस एक असली बिल की सत्यता और नकली बिल को पहचानने के जो भी बिंदु हैं उनकी  प्रमाणित प्रतिलिपि प्रदान करें।

2. अगर कोई दुकानदार किसी ग्राहक को नकली बिल देता है तो उसके खिलाफ बिक्रीकर विभाग जिन कानून की धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही करता हैं, वह धाराएँ बताए और हो सके तो उनकी  प्रमाणित प्रतिलिपि प्रदान करें।

3. अगर किसी दुकानदार के पास बिक्रीकर नम्बर (सेल्स टैक्स नंबर), वैट नंबर(मूल्य वर्धित कर नंबर) या टिन नंबर, इन तीनो में से कोई भी नहीं है तो उसके खिलाफ जिन विभागों में शिकायत करनी होती है उन सभी विभागों / कार्यालयों का नाम, पता बताए और हो सके तो उनकी  प्रमाणित प्रतिलिपि प्रदान करें।

4. अगर किसी दुकानदार के पास बिक्रीकर नम्बर (सेल्स टैक्स नंबर), वैट नंबर(मूल्य वर्धित कर नंबर) या टिन नंबर, इन तीनो में से कोई भी नहीं है तो उसके खिलाफ बिक्रीकर विभाग जिन धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही करता है, वह धाराएँ बताए और हो सके तो उनकी  प्रमाणित प्रतिलिपि प्रदान करें।

5. ऊपर लिखी गई शिकायत बिक्रीकर विभाग में जिस जिस अधिकारीयों को की जाती हैं उन सबका पद(पोस्ट) बतायें।

6. अगर वह अधिकारी शिकायतकर्ता की शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं करता तो शिकायतकर्ता को अपनी शिकायत जिस बड़े पद के अधिकारी को करनी चाहिए उनका पद (पोस्ट) बतायें।
            अगर यह सूचना आपके कार्यालय के अन्तर्गत नहीं आती है तो सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6(3) के अन्तर्गत आप इस निवेदन/प्रार्थना पत्र को सम्बंधित कार्यालय में पहुँचाने की कृपया करें।और इसकी सूचना भी लिखित तौर पर मुझे भेजें ताकि उस सम्बंधित कार्यालय से अगर मुझे जवाब न आये तो मैं उस सम्बंधित कार्यालय में प्रथम अपील कर सकूँ।
                                 मैं इस प्रार्थना पत्र के साथ सूचना प्रदान करने हेतु फीस डाक सम्बन्धी विधि(पोस्टल आर्डर)नंबर xxx,दिनांक zz-zz-zzzz,मूल्य yyरुपये के रूप में संलग्न कर रहा हूँ।
                             कृपया करके जल्द से जल्द तीस दिन के अन्दर मुझे सूचना प्रदान करने की कृपा करें।मैं आपका अति आभारी रहूँगा।
                    सह धन्यवाद।
आपका
(अपने हस्ताक्षर)
अपना नाम,
मकान नंबर:-
कालोनी:-
शहर:-
जिला:-
राज्य:-
पिन कोड:-
मोबाइल नंबर:-
दिनांक आज की:-

3 comments:

  1. Nice Draft. Let me know the answer given by department.

    ReplyDelete
  2. Appreciated Effort. You did a great job in drafting RTI formats. This is really helpful.

    ReplyDelete
  3. very nice blog related to RTI. we aslo sharing information related to RTI.File RTI

    ReplyDelete